0

रिया सुबोध बनीं 'इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल'

Share
Avatar

गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली 20 वर्षीय रिया सुबोध ने एमटीवी के पॉपुलर शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ सीजन 3 जीत लिया है. अपनी बोल्डनेस और स्टनिंग लुक्स से रिया ने अंतिम मुकाबले में सबिता कार्की और श्वेता राज को पछाड़ते हुए, यह खिताब अपने नाम किया है.
जीत के मौके पर रिया सुबोध ने कहा कि, मेरे लिए इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल का अनुभव जीवन भर की पूंजी है. मैं इसलिए कह रही हूं ​क्योंकि सभी कंटेस्टेंट में से, केवल मैं एक अकेली ऐसी प्रतियोगी थी, जिसके पास मुंबई जैसे बड़े शहरों में बड़े फैशन वर्ल्ड का अनुभव नहीं था.
ज्ञात रहे, इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल’ पूरी तरह से जजेस की पसंद पर निर्भर होता है. मलाइका अरोड़ा खान के साथ मिलकर अभिनेता मिलिंद सोमन और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने विजेता को चुना और इसकी घोषणा की.
जीत के बाद रिया ने बताया कि मिलिंद सोमन और मलाइका अरोड़ा के साथ उनका फोटोशूट पूरे सीजन का हाई-लाइट प्वाइंट रहा.