0

गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश चुनाव के परिणाम की लेटेस्ट अपडेट्स

Share

गुजरात और हिमाचल चुनाव परिणाम लेटेस्ट अपडेट के लिए रिफ्रेश करते रहें

 

  • हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए हैं.

गुजरात विधानसभा के चुनाव की गणना लगातार जारी है, रूझानों में गुजरात में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट से –

गुजरात
परिणाम स्थिति

182 निर्वाचन क्षेत्रों में से 182 की ज्ञात स्थिति
दल का नाम विजयी आगे कुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 0 72 72
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 0 1 1
भारतीय जनता पार्टी 1 103 104
भारतीय ट्रायबल पार्टी 0 2 2
निर्दलीय 0 3 3
कुल 1 181 182
दलवार मत हिस्सेदारी

 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गणना लगातार चल रही है. और चुनाव आयोग की वेबसाइट से ताजा अपडेट्स

हिमाचल प्रदेश
परिणाम स्थिति

68 निर्वाचन क्षेत्रों में से 68 की ज्ञात स्थिति
दल का नाम विजयी आगे कुल
इंडियन नेशनल कांग्रेस 1 21 22
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 0 1 1
भारतीय जनता पार्टी 0 41 41
निर्दलीय 0 4 4
कुल

 

  • गुजरात में कांग्रेस व भाजपा में भारी टक्कर
  • नितिन पटेल और विजय रूपानी पीछे
  • हिमाचल और गुजरात में भाजपा आगे
  • दक्षिण गुजरात से भाजपा आगे
  • सौराष्ट्र की 9 सीट में कांग्रेस आगे
  • बैलेट पेपर के रुझानों में भाजपा आगे
  • 8:00 – वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है
  • वडगाम एससी सुरक्षित सीट है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2012 में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मणिलाल वाघेला ने 90 हज़ार वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीता था. इस बार कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.
  • बनासकांठा की वडगाम सीट से दलित नेता, जिग्नेश मेवानी निर्दलीय उम्मीदवार है

जिग्नेश मेवानी

  • प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात अस्मिता पर लड़ा पूरा चुनाव, विकास का मुद्दा गायब रहा
  • 7:40 am – 20 मिनट बाकी हैं, गिनती शुरू होने में
  • कांग्रेस ने इन्द्रनील राजगुरु को बनाया है, विजय रूपानी के विरुद्ध उम्मीदवार
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की सीट पर होगी सबकी निगाहें, राजकोट पश्चिम से हैं उम्मीदवार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

  • एग्ज़िट पोल पर भाजपा की जीत के अनुमान
  • दोनों ही पार्टियों का सरकार बनाने का दावा
  • 184 सीटों के लिए आज शुरू होगी गिनती
  • 30:00 मिनट बाक़ी हैं वोटों की गिनती शुरू होने पर
  • 8 बजे आना शुरू होंगे परिणाम