Share

देश की 25 बैंकों के NPA को खरीदने के लिए RBI पर दबाव बना रही सरकार

by Gireesh Malviya · November 29, 2019

मोदी सरकार का मन रिजर्व बैंक के 1 लाख 76 हजार करोड़ हड़पने से भी नही भरा है। अब वह चाह रही है, कि रिजर्व बैंक एक स्ट्रेस एसेट फंड (Stress Asset Fund) स्कीम लेकर के आए जिसके जरिए बैंकों पर बढ़ते फंसे कर्ज यानी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट का भार कम हो जाए।  इसी के चलते वित्त मंत्रालय (Finance ministry) देश के 25 बैंकों के NPA को खरीदने के लिए आरबीआई पर दबाव बना रहा है। लेकिन आरबीआई अभी तक इस बात से सहमत नही है मोदी सरकार के पांच साल में सरकारी बैंकों ने करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए के बैड लोन को राइट ऑफ कर दिया है। यह बहुत बड़ी रकम है आरबीआई जानता है कि अब उसने यदि इस स्ट्रेस एसेट फंड (Stress asset fund) की स्कीम पर हामी भर दी तो पैंडोरा बॉक्स खुल जाएगा।
स्ट्रेस एसेट फंड वही पुराना विचार है, जिसे बैड लोन बैंक (Bad Loan Bank) कहा जाता था अब इसे नए कलेवर में प्रस्तुत किया जा रहा है इसमे खास समझने की बात यह है कि यह क्यो किया जा रहा है? दरअसल आरबीआई पर बैंकिंग सिस्टम के कारण भारी दबाव है. कई विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई क़र्ज़ देने में काफ़ी सख़्ती दिखा रहा है। पिछले साल आरबीआई ने ऐसे 11 बैंकों को चिह्नित किया था जिनका एनपीए बेशुमार बढ़ गया है. इन बैंकों को आरबीआई ने बड़े क़र्ज देने पर भी पाबंदी लगा दी थी, इस पाबंदी से अडानी अंबानी जैसे देश के बड़े कर्जदार घबराए हुए हैं।
कल इंडिया टूडे ने एक धमाकेदार रिपोर्ट पेश की है उसका कहना है, कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक केवल 20 कर्जदारों को बैंकों ने 13 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज बांटे हैं। यानी देश भर में कुल 100 रुपये के लोन में से 16 रुपये टॉप 20 कर्जदारों को दिया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्तीय साल 2019 में टॉप 20 कर्जदारों पर कुल 13.55 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

अब यह टॉप 20 कर्जदार कौन हैं, इस पर देश की संसद मौन हैं

इंडिया टुडे की रिपोर्ट यह भी बताती है, कि देश के टॉप 20 कर्जदारों पर न केवल भारी-भरकम बकाया लोन बाकी कर्जदारों के कर्ज के मुकाबले दोगुने स्पीड से बढ़ा है। वित्तीय साल 2018 में बैंकों का कुल बकाया कर्ज 76.88 लाख करोड़ रुपये थी जो 2019 में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 86.33 लाख करोड़ रुपये हो गई। लेकिन इस दौरान इन बड़े 20 कर्जदारों के लोन में करीब 24 फीसदी बढ़ोतरी हुई और वह 10.94 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 13.55 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।
रिज़र्व बैंक ने इन बड़े कर्जदारों के डिफॉल्ट पर सख्त एक्शन चाहता है। जब उर्जित पटेल रिजर्व बैंक के गवर्नर थे, तब उन्होंने बड़े कर्जदार इंडस्ट्री ग्रुप को साफ कह दिया था, कि या तो लोन चुकाएं या आपका मामला एनसीएलटी में जाएगा।
एक ओर दिलचस्प तुलना पेश है, यह रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत में करीब 10 करोड़ छोटे एंव मध्यम लघु उद्योग हैं। जो 30 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं, जबकि बड़े उद्योग करीब एक करोड़ नौकरियां पैदा करते हैं। और इस MSME सेक्टर पर वित्तीय साल 2019 में 4.74 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यानी मात्र 20 कर्जदारों पर 13 लाख करोड़ ओर 10 करोड़ MSME पर मात्र 4.74 लाख करोड़ ? है न कमाल?
अब इन 20 बड़े कर्जदारों के लोन के NPA होने का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए इन कर्जदारों को ओर कर्ज चाहिए। जो बैंक अब दे नही पा रही हैं, इसलिए साँप छछुंदर की स्थिति बनी हुई है।
इस संदर्भ में मुझे एक अमेरिकी पूंजीवादी द्वारा लगभग एक सदी पहले दिया गया बयान याद आता है ‘अगर आप बैंक से 100 डॉलर कर्ज लेते हैं और चुका नहीं सकते हैं। तो यह आपके लिए एक समस्या है, लेकिन अगर आप 10 करोड़ डॉलर कर्ज लेते हैं और चुका नहीं सकते हैं, तो यह आपके बैंक की समस्या है।’……….ओर अब तो पूंजीपतियों की मित्र सरकार ही सत्ता पर काबिज है। इसलिए यह समस्या अब बैंक की नही है, बल्कि यह सरकार की समस्या है। यह मोदी सरकार की समस्या है, जिसके लिए रिजर्व बैंक भी लूटना पड़ जाए तो गुरेज़ नही है।
जनता का क्या है। उसे तो गोदी मीडिया दिन भर पाकिस्तान को पापिस्तान बता कर, राममंदिर बनवा कर बहला ही रहा है, उसे यह यह जानने समझने की जरूरत ही कहा है।

You may also like