0

जाते-जाते "चुरू" के इस गाँव को घाव दे गया 2017

Share

राजस्थान के चुरू जिला के रतनगढ़ तहसील के गाँव गोरीसर को 2017 जाते जाते घाव दे गया. गाँव  के सीआरपीएफ सिपाही राजेन्द्र नैण(26) शहीद हो गये.
राजेन्द्र के शहीद होने की खबर लगते ही गाँव और पुरे जिले में शोक की लहर फैल गयी. राजेन्द्र के मित्र व जानकार सभी गमहीन हो गए. राजेन्द्र का शव सोमवार (1.1.2018) को उसके गाँव पहुंचेगा.
राजेन्द्र के परिवार में दो उसके भाई और एक बहन है राजेन्द्र सबसे छोटा था.
राजेन्द्र दो साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुवा था और करीब 17 माह पहले उसकी शादी प्रियंका से हुई थी. राजेन्द्र बी. बटालियन 130 सीआरपीएफ में कार्यरत था और श्रीनगर में उसकी पोस्टिंग थी. पिता किसान और माता गृहणी है.
आपकों बता दे कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो बड़ा आतंकी हमला हुवा था जिसमें फिदायीन आतंकियों ने अवन्तिपुरा के लिथपोरा में सीआरपीएफ के कैंप को निशाना बनाया था.
ट्रेनिग कैप पर हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गये थे. घंटो बाद सुरक्षाबलों ने 2 आंतकियो को मार गिराया था. उसी आंतकी हमले में ये चुरू का लाल शहीद हुवा है. इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है.