0

पहली बार आईपीएल में खेलेंगे अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी, टीमें दिखा रही हैं दिलचस्पी

Share
Avatar

मुंबई : अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी आपको याद तो होंगे जिनके शानदार प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप में उनकी काफी फैन फोलोविंग बढाई थी, मुहम्मद नबी  के नाम एक और रिकॉर्ड उस वक़्त जुड़ गया जब गत चैम्पियन सनराईज़र्स हैदराबाद ने  मुहम्मद नबी को उनकी बेस प्राईस 30 लाख रूपये में खरीद लिया, और इस तरह वो आईपीएल के लिए ख़रीदे जाने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बन गए हैं। आईपीएल 2017 के लिए यहां शुरू हुई क्रिकेटरों की नीलामी में नबी के बाद अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशीद खान और अरमान को भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख से आठ गुना ज्यादा यानी 4 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा।
आईपीएल के लिए चुने जाने के बाद नबी ने कहा कि – मैं इस समय खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। वैसे मैं इस बात के लिए ज्यादा खुश हूं कि हमारे युवा स्पिनर राशिद खान अरमान को भी सनराइजर्स ने खरीदा है। राशिद के आईपीएल से जुड़ने की मुझे ज्यादा खुशी है। मैं इस बात पर गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे आईपीएल के लिए चुने जाने वाला अपने देश का पहला खिलाड़ी बनने का मौका मिला।

अफगानिस्तान के कप्तान 32 वर्षीय आबिद नबी एक ऑलराउंडर हैं। वह पाकिस्तान और  बांग्लादेश की क्रिकेट लीग में क्वेटा ग्लै़डिएटर्स और सिलहट रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में वह 52 मैचों में 23.30 की औसत और से 6.96 की इकोनामी से 56 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं  बल्लेबाजी करते हुए 52 मैचों में वह 17.60 की औसत और 130.37 के स्ट्राइकरेट से 704 रन बना चुके हैं।

वहीं अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाद 18 वर्षीय राशिद खान 21 टी-20 मैचों में 16.06 की औसत और 6.14 की इकोनॉमी से 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। जबकि 18 वनडे मैचों में वह 3.97 की इकॉनामी और 19.58 की औसत से 31 विकेट चटका चुके हैं।