0

मुख्यमंत्री का विरोध करने आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पर देशद्रोह का केस ?

Share

अब मानो देशद्रोह का मुकदमा करना शायद फैशन सा हो चला है. उत्तरप्रदेश में देशद्रोह का अजीब मामला सामने आया है. मामला योगी से सांकेतिक शादी का है. इस सांकेतिक शादी से महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया था.
क्या है पूरा मामला?
‘न्यूज़18’ की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरप्रदेश के सीतापुर में चार महिलाओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से एक महिला ने 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी की फोहो के साथ के साथ सांकेतिक विवाह रचाया था.
सीतापुर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह समेत चार लोगों पर सीएम का काफिला रोकने का आरोप है और इसी के चलते उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.  शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चारों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम सिंह की कोर्ट में पेश किया गया.
 
सीएम योगी की पत्नी का दावा करने वाली महिला को पुलिस ने शुक्रवार को उस गिरफ्तार किया था जब वह शादी का जोड़ा पहनकर अपनी साथियों के साथ सीएम योगी का काफिला रोकने की कोशिश की थी. शुक्रवार को योगी सीतापुर के नैमिषारण्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। सीएम की पत्नी का दावा करने वाली नीतू सिंह ने कहा कि हमने उनके साथ 5 दिसंबर को शादी (सांकेतिक तौर पर) की है। हमारी मांग है कि या तो सीएम योगी अपने साथ ले चलें, या फिर हमे गुजारा भत्ता के तौर पर 15 हजार रुपए महीने दें.
जारी है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन 
वहीं अंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा है. बता दें कि महिलाओं ने ‘नैमिषेय शंखनाद’ कार्यक्रम में जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने की कोशिश की थी. उससे पहले 5 दिसंबर को संघ अध्यक्ष नीतू सिंह ने दुल्हन का रूप धारणकर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ सांकेतिक तौर पर विवाह रचाया था.
सीओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि आंगनबाड़ी संघ की चारों कार्यकर्ता बार-बार मार्ग जाम कर रहीं थी. कई बार कहने के बावजूद वे प्रदर्शन पर अड़ी हुईं थी. इसलिए इन पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई की गई है.