0

मनीष सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ शिक्षामंत्री का अवार्ड

Share
Avatar

दिल्ली के उपमुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को बेस्ट शिक्षा मंत्री के पुरष्कार से सम्मानित किया. सिसोदिया को यह सम्मान एजुकेशनल थिंक टैंक द्वारा आयोजित पांचवी एस्टेट के कोन्वोकेशन में दिया गया.
गोरतलब है कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ हैं, सरकारी स्कूलों की शिक्षा स्तर में बदलाव हुआ है और उनकी इमारते और सुविधाओं में भी काफी विकास हुआ हैं, यहाँ तक कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी प्रसंशा हो रही है.
मनीष सिसोदिया ने अवार्ड मिलने की ख़ुशी ट्वीट के जरिये फोटो साझा करते हुए लिखा कि “पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनके 83 वें जन्मदिन पर बेस्ट शिक्षा मंत्री का अवार्ड मिलने पर सम्मान महसूस हो रहा हैं ” और उनको जन्मदिन पर बधाई दी.


कुमार विश्वास और अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई
सिसोदिया ने जैसे ही ट्वीट कर अवार्ड मिलने की खुशी को साझा किया, देश के मशहूर युवा कवि ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री  को अवार्ड मिलने की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘अवार्ड मिलने के लिए आपको (सिसोदिया) को बधाई। ये हम ही कर सकते हैं।’
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/940158209565769729
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘बधाई मनीष, आप इसे प्रणव दा जैसे गणमान्य व्यक्ति से डीजर्व करते है.’