0

लालू ने नितीश को किया फोन, विवादों के बाद सुलझते दिखे सम्बन्ध

Share

पटना :  बिहार में महागठबंधन में मो शहाबुद्दीन के मसले पर मतभेद की खबरें ज़ोरों पर हैं, इसी बीच खबर आई की लालू यादव ने नितीश कुमार को फ़ोन लगाकर लम्बी बातचीत की है, बातचीत के बाद लालू यादव ने गठबंधन में किसी भी प्रकार के मतभेद से इनकार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि मो शहाबुद्दीन के मसले पर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद से नाराज थे. दरअसल जेल से रिहा होने के बाद मो शहाबुद्दीन ने कहा था कि नीतीश कुमार तो ”परिस्थितियों के मुख्‍यमंत्री हैं”. शहाबुद्दीन की इस टिप्पणी पर लालू प्रसाद यादव ने चुप्पी इख्तेयार कर ली थी, जिसकी वजह से नितीश कुमार लालू प्रसाद यादव से नाराज़ बताये जा रहे थे. हालाँकि RJD और JDU दोनों ही पार्टियों ने किसी भी प्रकार के मतभेद से इनकार किया है, साथ ही  भाजपा पर  दोनों के बीच दरार डालने की कोशिशों का इलज़ाम भी लगाया गया है.
इस विवाद की खबरे शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद ही से आने लगी थीं, हालांकि बाद में शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के मसले पर बढ़ती आलोचना के बीच राज्‍य सरकार ने उनकी बेल रद कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहां बिहार सरकार को सफलता मिली और 45 गंभीर मामलों के आरोपी शहाबुद्दीन को फिर से जेल जाना पड़ा.