0

"जयललिता" के आखिरी वक़्त का वीडिओ जारी,तमिलनाडु में फिरसे मचा सियासी घमासान

Share
Avatar

दक्षिण की राजनीति में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है. गुरुवार को चेन्नई की बहुचर्चित आरके नगर सीट पर उपचुनाव होना है. लेकिन इससे पहले ही दिनाकरण गुट ने एक इमोशनल चाल चल दी है. गुट की ओर से तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का अंतिम दिनों का वीडियो जारी किया गया है. जिसपर सियासत गर्मा गई है.
 
तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले सत्ताधारी एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरण धड़े ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में एआईएडीएमके की पूर्व प्रमुख प्लास्टिक के एक ग्लास से जूस पीते दिख रही हैं. उपचुनाव से ठीक पहले जारी हुए इस वीडियो को लेकर राज्य में सियासी घमासान गर्मा गया है और चुनाव आयोग ने भी आचार संहित लागू होने के मद्देनजर इस वीडियो के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
अपनी मृत्यु के समय तक जयललिता चेन्नई के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही थीं, और यह वीडियो इस क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले जारी किया गया है.
सत्तारूढ़ एआईएडीएमके द्वारा इसी साल दरकिनार कर दिए गए दिनाकरण पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ आरके नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
दिनाकरण ने पहले भी कहा था कि उनके पास वीडियो के रूप में इस बात का सबूत मौजूद है कि वह जीवित थीं, और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह इसे ज़ाहिर नहीं करना चाहते थे, क्योंकि भूतपूर्व मुख्यमंत्री को यह पसंद नहीं आता कि उन्हें इस हालत में देखा जाए.