0

मोदी पर ये क्या इलज़ाम लगा गए हार्दिक ?

Share
Avatar

लोकतंत्र के महापर्व की तारीखे ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है सियासी पारा भी गर्म होते ही जा रहा है. गुजरात चुनाव में कोई भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहता. और आगे तो सब जाना ही चाहते है. हर पार्टी हर नेता अपने आपको सबसे मजबूत दिखाने में लगा और अपने चुनावी अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ना चा रहा है. इसी क्रम में सोशल मिडिया का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सोशल मीडिया का जमकर उपयोग कर रहे हैं, उनकी सक्रियता हर बार कुछ न कुछ नया मुद्दा लेकर आती है. इस बार उन्होंने अपनी  जनसभा की फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाये.
उन्होंने पाटीदार आंदोलन के समय मारे गए पटेल युवाओं का ज़िक्र किया, साथ ही आदिवासियों और दलितों के ज़ुल्म पर भी खूब बोले. उन्होंने अपने ट्वीट पर दलित एवं पटेलों पर होने वाले सरकारी ज़ुल्म की चर्चा की.
 
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि–  ‘धोलका ब्लॉक में आयोजित जनसभा आज हमारे प्रधानमंत्री विकास के नाम पर वोट नहीं माँग रहें,गुजरात के बेटे होने के नाते वोट माँग रहे हैं।में पूछना चाहता हूँ की पटेल और दलित युवाओं की हत्या करते वक़्त याद नहीं आया की यह भी गुजरात के बेटे हैं.