सड़क में गड्ढे की रिपोर्टिंग के दौरान गिरा E Rikshaw, कैमरे हुआ क़ैद

Share

गड्ढा मुक्त सड़कों के अभियान को लेकर सरकार ने कई बड़े-बड़े वादे जरूर किए थे लेकिन इनकी हकीकत किसी से छिपी नहीं है आइए हम आपको बताते हैं हिंदी न्यूज़ वेबसाइट द लल्लनटॉप के पेज में पोस्ट हुए एक वीडियो के बारे में । उत्तर प्रदेश के बलिया का यह वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक शख्स इलाके के गड्ढे और सड़क के बारे में बता रहा था की आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं उतने में ही पीछे से एक इ रिक्शा पूरा भरा हुआ पलट जाता है।

आजतक के पत्रकार से बात करते हुए प्रवीण कुमार नाम का युवक सड़क के गड्ढों को लेकर रोजाना हादसों को लेकर बता रहा है, युवक ने बताया कि ये बलिया का एक मुख्य मार्ग है शांति अस्पताल और गोरख अस्पताल के बीच एक बड़ा सा गड्ढा बना है जो बहुत बड़ी समस्या का केंद्र बना हुआ है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि और ना अधिकारी को इसकी चिंता दिखाई दे रही है।

युवक ने बोला कि सारे के सारे सौतेलापन का व्यवहार कर रहे हैं, यहां रोजाना कई ई रिक्शा पलट जाते हैं कई एक्सीडेंट रोजाना यहां पर हो जाते हैं लोगों को चोट भी लग जाती है और आए दिन लोग स्लिप होते रहते हैं। पत्रकार ने युवक से सवाल किया कि क्या लोगों ने यहां पर लिखित शिकायत दर्ज की या नहीं इतने में युवक सवाल का उत्तर दे ही रहा था कि अचानक से पीछे भरा हुआ ई रिक्शा पलट गया। वीडियो में दिख रहा है कि उतने में लोग तेजी से भागते हैं और ई रिक्शा को उठाते हैं उस ई रिक्शा में एक महिला और बुजुर्ग मौजूद थे रिक्शा पलटने से उनको थोड़ी बहुत चोट तो आई होगी साथ ही महिला और बुजुर्ग के साथ-साथ उस इ रिक्शे में काफी सामान भी थ।

गड्ढे में रिक्शा गिरने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई लोगों ने किसी तरह गड्ढे मैं से रिक्शा बाहर निकाला। वहां मौजूद लोगों ने को बताया कि यहां पर आए दिन ऐसी घटनाएं होना कोई आम बात नहीं है PWD विभाग और उसके अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि बलिया शहर के बलिया बांसडीह सड़कों का निर्माण लगभग 8 सालों से चल रहा है लेकिन सड़कों का निर्माण ना होने की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं और बरसात का पानी उनमें भर चुका है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर गड्ढों की वजह से परेशान हैं लोग

देश में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है, रोजाना हो रहे हादसों के लिए संबंधित विभाग कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है। सड़कों की खराब क्वालिटी की वजह से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा घटनाएं भारत में होती हैं. सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर बने हुए गड्ढों के कारण 2020 में 3,564 हादसे हुए। और इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,428 मौतें हुईं है, महाराष्ट्र दूसरे, मध्य प्रदेश तीसरे और पश्चिम बंगाल चौथे स्थान पर है।

वर्ष 2017 में महाराष्ट्र में सड़क पर बने हुए गड्ढों की वजह से 726 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।। साल 2016 की तुलना में महाराष्ट्र की गड्ढों की वजह से होने वाली मौतों का यह आंकड़ा दुगना है। सड़क दुर्घटना के चलते सबसे ज्यादा मौतें सड़क पर बने हुए गड्ढों के चलते सबसे अधिक मौतें उत्तर प्रदेश में हुए हैं। यहां 987 लोगों का जीवन गड्डों ने बर्बाद कर दिया।

साल 2017 में देश में नक्सलवादी और आतंकवादी घटनाओं में 803 लोगों की मौत हो गई थी और इनमें आतंकवादी, सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक तीनों शामिल थे। गड्ढा मुक्त सड़क कार से जुड़े हुए विभाग कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं नगर निगमों,नगरपालिकाओं और लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार ने इन गड्ढों को अंजाम दिया है। देश के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सड़क पर बने हुए गड्ढों की हालत देखकर विकास का अंदाजा लगा सकते हैं.मVसाल 2018 से 2019 में 33 करोड़ की लागत से पता नहीं कि कितनी सड़कें बन चुकी है और 3 साल में उनकी हालत खस्ता हो चुकी है।