Share

हाल ए दिल्ली – तो क्या संगम विहार में AAP का आखिरी वादा भी पूरा हो गया है ?

by Team TH · December 20, 2019

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले हम हमारे संवाददाताओं के जरिए अलग -अलग विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं। ताकि पता चल सके कि केजरीवाल के किस विधायक ने कितना काम किया है। और भाजपा के तीनों विधायकों के क्या हैं हाल। या फिर क्या वापसी कर पाएगी कांग्रेस। इसी सिलसिले में संगम विहार विधानसभा में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेने गए हमारे संवाददाता ने लाए ऐसी खबर, जोकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के चहरे पर मुस्कान ला देगी।
आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने संगम विहार विधानसभा के महत्वपूर्ण रतिया मार्ग का निर्माण कार्य शुरु कराते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र से किये गए आखरी वादे को भी पूरा करके दिखाया है। संगम विहार विधानसभा के अंदर यह मार्ग अपनी व्यस्तता और महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, इससे पहले प्रत्येक राजनीतिक दल इस मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने का वादा करते रहें है, पर फिलहाल दिनेश मोहनिया ने इस कार्य को पूरा किया है।
ज्ञात होकि विधायक दिनेश मोहनिया ने विधानसभा चुनाव के अपने चुनाव प्रचार के दौरान इलाके की जनता से वादा किया था, अब जब इस मार्ग का कार्य उन्होंने शुरू कराया है , इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने मतदाताओं से किया गया यह वादा  पूरा किया है, इस कार्य के शुरू होने से क्षेत्र में खुशी और उत्साह नज़र आ रहा है। वहीं क्षेत्र की जनता इस कार्य के लिए अपने विधायक का धन्यवाद करती  नज़र आ रही  है। क्योंकि यह मार्ग संगम विहार इलाके के लिए महत्वपूर्ण मार्ग रहा है और हमेशा ही से इस मार्ग को चुनावी मुद्दा सभी राजनीतिक दल बनाते रहे है।
रतिया मार्ग का निर्माण का कार्य करा विधायक दिनेश मोहनिया ने विधानसभा चुनावों के लिये विपक्ष के पास कोई ऐसा मुद्दा नही छोड़ा है,जिससे की विपक्ष उनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगा और आने वाले चुनावों में यह “आप” के लिए यह लाभदायक सिद्ध होता भी नजर आ रहा है।
वही जब हमारे संवाददाता ने इस मुद्दे पर दिनेश मोहनिया से बात की तो उन्होंने इस निर्माण कार्य पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि “देखिये जनता लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च है। उन्होंने मुझे चुना “आप” सरकार को चुना है तो यह हमारी सबसे बडी ज़िम्मेदारी है की हम जनता के कामों को सर्वोपरि रखें और उनके ऊपर ध्यान दें,और यही मैंने किया है इलाके के लोग इस बात के गवाह है कि मैंने वादा किया था की मेरे कार्यकाल में रतिया मार्ग का निर्माण कार्य होगा तो वो हो रहा है यह जनता के विश्वास का नतीजा है”।

Browse

You may also like