शाहरुख के नाम पर ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी ने भारतीयों के लिये शुरू की स्कॉलरशिप

Share

बॉलीवुड की जान यानी शाहरुख खान एक बार फिर उन्होंने जनता का दिल जीत लिया है उनके नाम पर शुरू हुई स्कॉलरशिप का एक बार फिर हुआ है ऐलान। ये स्कॉलरशिप इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न और ला ट्रोब विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में दी जाएगी। साल 2019 को इस स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया था। इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त को शुरू हो चुके हैं और 23 सितम्बर लास्ट डेट है स्कॉलरशिप की।

आपको बता दें इस स्कॉलरशिप का ऐलान एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के दौरान किया गया था और इस कार्यक्रम में शाहरुख खान को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि ट्रोव यूनिवर्सिटी की तरफ से ये बताया गया है कि इस स्कॉलरशिप के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन आये हैं और 800 कैंडिडेट ने इसके लिए आवेदन किया है । पिछले साल करोना महामारी की वजह से इसको रोक दिया गया था। कोविड खत्म होने के बाद स्कॉलरशिप का फिर से ऐलान किया गया। बता दें साल 2019 में इस स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया था और पहली स्कॉलरशिप केरल के त्रिशूर की रहने वाली गोपिका कोट्टंथरायिल भासी को मिली थी।

अप्लाई करने के लिए जरूरी बातें:

इस स्कॉलरशिप में सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं और वे भारत की नागरिक होनी चाहिए और इतना ही नही उन्होंने 10 सालों के अंदर मास्टर ऑफ रिसर्च की डिग्री पूरी कर ली हो और चुने हुए छात्रा को चार साल तक पूरी फीस के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

फेस्टिवल के निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा, हम सभी जानते हैं कि शाहरुख का दिल बहुत बड़ा है और उन्होंने इसे फिर से साबित कर दिया है। स्कॉलरशिप भारत की एक महिला शोधकर्ता के लिए एक जीवन बदलने का मौका है। भारत प्रतिभाओं से भरा हुआ है और बस उस चिंगारी को जलाने की जरूरत है। IFFM के साथ SRK का नाता काफी पुराना है और इस कारण से और अहम बनाता है। ट्रोब यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की टॉप बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से एक है।