0

अनिल अंबानी की कंपनी पर 1452 करोड़ रुपये बकाया, RTI से हुआ खुलासा

Share

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनीमेसर्स रिलायंस एनर्जी’ ने उपभोक्ताओं से इस्तेमाल की गई बिजली पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी कर वसूल तो कर लिया है, लेकिन उन्होंने सरकारी खजाने में इस राशी को जमा नही कराया है.
मुंबई में रहने वाले आरटीआई कर्यकर्ता अनिल गलगली को आरटीआई से मिली जानकारी हैरत में डालने वाली हैं. जून 2017 से अक्टूबर 2017 तक, 5 महीनों में 1451 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का उन्होंने भुगतान नही किया हैं.
Image result for anil ambani
महाराष्ट्र सरकार से अनिल गलगली ने ‘मेसर्स रिलायंस एनर्जी’ कंपनी की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और इलेक्ट्रिसिटी कर की बकाया रकम के बारे में जानकारी के लिए RTI लगाई थी. और RTI के जवाब मिली जानकारी के अनुसार जून 2017 में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की रकम 103,85,87,500 रुपये और इलेक्ट्रिसिटी टैक्स की रकम 14,14,58,200 रुपये है, जिसे 31 जुलाई 2017 तक अदा नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें-

इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2017, 4 महीने की बिजली ड्यूटी 419,10,84,100 रुपये और इलेक्ट्रिसिटी टैक्स में 43,14,99,900 रुपये है. टॉस (0.15 पैसे ) एवं रुपये 11,24,23,800 ग्रीन सेस (0.08 पैसे) ऐसे कुल मिलाकर 473,50,07,800 रुपये की रकम अदा नहीं की गई है. कुल मिलाकर जून 2017 से अक्टूबर 2017 तक 5 महीने का कुल 591,50,53,500 रुपये की रकम बकाया है.
मुंबई सेंट्रल स्थित विद्युत निरीक्षक, मुंबई निरीक्षण विभाग ने अनिल गलगली को बताया कि अक्टूबर 2016 से मई 2017 तक 8 महीनों की 860,18,61,700 रुपये की रकम अदा नहीं की गई है.

यहाँ क्लिक करें, और हमारा यूट्यूब चैनल सबक्राईब करें
यहाँ क्लिक करें, और  हमें ट्विट्टर पर फ़ॉलो करें