0

11 साल से डिग्री न मिलने पर हताश छात्र ने लगा दी आग

Share
Avatar

गुजरात के वडोदरा  के कॉलेज में एक छात्र ने कुलपति के दफ्तर में तोड़फोड़ और फिर आग लगाने का मामला सामने आया है. छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्री ना देने से नाराज था. छात्र ने 2007 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन उसे अभी तक डिग्री नहीं मिली है. छात्र का कहना है कि उसने हिंदू देवी-देवताओं के नग्न चित्र बनाए थे, इसी बात से नाराज होकर उसे डिग्री नहीं दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.

सयाजीराव गायकवाड़ विश्वविद्यालय (एमएसयू) के पूर्व छात्र का नाम चंद्रमोहन बताया जा रहा है आग लगने के बाद कार्यालय में भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने चंद्रमोहन को पकड़ लिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चंद्रमोहन ने भागने की कोशिश भी नहीं की, न ही अन्य तरीके से प्रतिरोध किया. सयाजीगंज पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुँची और चंद्रमोहन को गिरफ्तार कर लिया. चंद्रमोहन ने पुलिस से कहा कि उसने 11 साल से डिग्री नहीं मिलने की वजह से हताश होकर ये कदम उठाया.


विरोध करने वाले संगठनों ने चंद्रमोहन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. चंद्रमोहन को अपनी कला के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. साल 2006 में उन्हें ललित कला अकादमी के 49वें राष्ट्रीय प्रदर्शनी में उनके चित्र रिमोर्स-1 के लिए मिला पुरस्कार भी शामिल है.