0

रजनीकांत के राजनीति डेब्यू पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी

Share
Avatar

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज जैसे ही राजनीति में आने का ऐलान किया हैं  इसके साथ ही तमिलनाडु से दिल्ली तक सियासी चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ऐसा बयान दिया है जो रजनीकांत के प्रशंसकों को हैरान कर सकता है.


सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा तो कर दी लेकिन उनके पास नई पार्टी बनाने के ना कोई डाक्यूमेंट हैं ना ही कोई विस्तृत अध्ययन. उन्होंने कहा कि रजनीकांत अनपढ़ हैं और ऐसा वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए कर रहे हैं. सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु की जनता इंटेलीजेंट है, वह उनके बहकावे नहीं आएगी.


सुब्रमण्यम स्वामी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि रजनीकांत को पहले राजनीतिक पार्टी के नाम और उनके उम्मीदवारों की घोषणा करने दो, फिर वह उनके कारनामे उजागर करेंगे.


उधर, दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के इस कदम का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है.