0

प्रचंड होंगे प्रधानमंत्री पद के लिए नेपाल के इकलौते उम्मीदवार

Share
Avatar

काठमांडू: नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पेश की, 2008 के बाद दूसरी बार चुने जायेंगे, प्रचंड ने 2008 में सेना प्रमुख को हटा न पाने पर अपने पद से स्तीफा दे दिया था. प्रचंड इस पद के अकेले उम्मीदवार हैं. इससे पहले भी सदन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने अपना उम्मीदवार पेश करने का ऐलान था, लेकिन बाद में पार्टी ने अपना फैसला बदल लिया. इसी तरह संघीय लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा ने भी प्रचंड के उम्मीदवारी का समर्थन किया है. तराई मधेस लोकतांत्रिक पार्टी के नेता सर्वेंद्र नाथ शुक्ल और सद्भावना पार्टी के नेता लक्ष्मण लाल कर्ण ने भी प्रधानमंत्री पद के लिए प्रचंड का समर्थन किया है. जीत के लिए 595 सदस्यों के सदन में प्रचंड को 298 मतों की जरूरत होगी. सदन में तीसरी बड़ी पार्टी ‘माओवादी सेंटर’ के पास 82 सीट और समर्थन देने वाली नेपाली कांग्रेस के पास 207 सीटें हैं.