0

जिन लोगों ने मुझपर स्‍याही फेंकी, भगवान उनका भला करे – केजरीवाल

Share

बीकानेर: दो व्यक्तियों ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजस्थान के बीकानेर जिले में स्‍याही फेंक दी। इस घटना में एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं के नाम सामने आ रहे हैं। केजरीवाल ने एलओसी पार कर आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए टिप्‍पणी की थी, कि यूनाईटेड नेशन और पाकिस्तान भारतीय सेना के द्वारा की गई इस सर्जिकल स्ट्राईक को  फर्जी करार दे रहे हैं. प्रधानमंत्री जी को चाहिए की वो सर्जिकल स्ट्राईक के सुबूत पेश कर पाकिस्तान और यूनाईटेड नेशंस को करार जवाब दें, बताया जाता है कि एबीवीपी कार्यकर्ता इसी बात से खफा थे। कोट गेट पुलिस थाने के असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर बीरबल ने बताया, ”एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक के खिलाफ कल (मंगलवार) नारे लगाए और उनपर स्‍याही फेंकी।” घटना के बाद, दोनों एबीवीपी कार्यकर्ताओं, दिनेश ओझा और विक्रम सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। केजरीवाल बीकानेर में ‘आप’ कार्यकर्ता हीरालाल सेवता की उनकी पत्‍नी की मृत्‍यु पर ढांढस बंधाने गए थे। स्‍याही फेंके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने हमलावरों को ‘शुभकामनाएं’ दी हैं। उन्‍होंने मंगलवार रात ट्वीट किया, ”हम्‍म… जिन लोगों ने मुझपर स्‍याही फेंकी, भगवान उनका भला करे। मैं उन्‍हें शुभकामनाएं देता हूं।” केजरीवाल को इससे पहले जोधपुर से बीकानेर आते हुए नोखा कस्‍बे में दक्षिणपंथी संगठन द्वारा काले झंडे दिखाए गए थे।