- छात्रा के नाक व मुंह से निकला था खून
- हाथरस घटना की आग अभी ठंडी नहीं हुई, फतेहपुर में सामने आया एक और मामला
- मृतक लड़की के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज
- एक युवक को किया गया गिरफ़्तार
गाँव में लग रहा है नेताओं का जमावड़ा

एडीएम व एएसपी से वार्ता करते सपा व कांग्रेस के नेता। ( फोटो – इरफ़ान काज़मी )
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के करसुआ गांव में एक छात्रा का गैंगरेप करके हत्या कर दी गयी। देखते ही देखते यह खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गयी। इसकी प्रमुख वजह यह रही कि अभी लोग हाथरस जनपद की घटना को भूल भी नहीं पाये थे कि उसी तर्ज पर जिले में गैंगरेप व हत्या की घटना प्रकाश में आयी है। जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, पूर्व प्रदेश सचिव फैजान अहमद मून, जिला सचिव जिया उद्दीन कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष सलमान सिद्दीकी, मो0 आतिफ, फैजान अली समेत तमाम सपाई करसुआ गांव पहुंचे। उधर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व सांसद राकेश सचान भी अपने समर्थकों संग गांव पहुंचे। सपाईयों व कांग्रेसियों ने मौके पर मौजूद एएसपी व अपर जिलाधिकारी से घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने की मांग की। उधर राजनीतिक दलों के लोगों ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं। हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये जाने का प्रयास किया जायेगा।