Share

भारत में हाल के कुछ ‘मानवाधिकारों’ के उल्लंघन की निगरानी कर रहा है अमेरिका: ब्लिंकन

by Team TH · April 13, 2022

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी सरकार भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर हाल की कुछ “घटनाओं” की निगरानी कर रहा है। ब्लिंकन ने सोमवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक के समापन के बाद रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और उनके भारतीय समकक्षों – विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये टिप्पणी की।

ब्लिंकन ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, “हम भारत में हाल के कुछ घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे हैं, जिनमें कुछ सरकारों, पुलिस और जेल अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों के हनन में वृद्धि देखी गई है।” ”ब्लिंकन ने कहा – “हम मानवाधिकारों की रक्षा जैसे हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता साझा करते हैं। हम इन साझा मूल्यों पर अपने भारतीय भागीदारों के साथ नियमित रूप से जुड़ते रहते हैं।

देश में नागरिक स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाने के विदेशी सरकारों और मानवाधिकार समूहों द्वारा लगाये आरोपों और आलोचना को भारत सरकार पहले भी खारिज करती रही है । भारत सरकार ने जोर देकर कहा है कि भारत में सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए सुस्थापित लोकतांत्रिक प्रथाएं और मजबूत संस्थान हैं। सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय संविधान मानव अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कानूनों के तहत पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करता है।

 

Browse

You may also like