क्या “तोश” नाम की जन्नत आपने देखी है!

Share

“तोश” एक ऐसी जगह जिसे देखने के बाद सिर्फ एक ही लफ्ज़ जुबान पर आता है “वाह।” हिमालय के पहाड़ो से चारो तरफ से घिरा और पार्वती घाटी के किनारे पर बसा यह एक गाँव है ,लेकिन इसकी खूबसूरती आपको अपनी तरफ खींच लेती है और बार बार आपसे कहती है “ज़मीन पर कही जन्नत है तो यही है यही है” ।

आइये आज आपको तोश की खूबसूरती का नज़ारा दिखाते है, और तोश जाए बिना तोश की खूबसूरती का मज़ा दिलाते है और जानते है तोश के बारे में…

तोश हिमाचल प्रदेश का यह गाँव देश की राजधानी से तकरीबन 540 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है ,इस गांव में दाखिल होने का रास्ता एक लोहे के बने पुल से शुरू होता है। यह हिमाचल प्रदेश के कसोल के पास एक खूबसूरत गाँव है, जो ज़मीन 8500 मीटर की ऊंचाई पर बसा है।

गांव के ज़्यादातर लोग सैलानियों से होने वाली आय पर निर्भर है इसके अलावा गांव के लोग जानवरों को पालने का काम भी करते है। तोश की खुबसुरत वादियों तक पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले कसोल पहुंचना होगा और फिर वहां से बर्शैनी पहुंच कर तकरीबन पांच किलोमीटर की दुरी तय करने के बाद आपको यह यह खूबसूरत इलाका नज़र आएगा |

यहाँ की सबसे ख़ास बातों में से एक ख़ास बात यह है की यहाँ के ज़्यादातर घर लकड़ी के बने है, मगर धीरे-धीरे यह गांव आधुनिकता की और बढ़ता हुआ भी नज़र आता है।

तोश की खूबसूरती को देखने का सबसे अच्छा वक़्त दिसम्बर से लेकर मार्च का है जिस वक़्त यह पूरा इलाका बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंका हुआ रहता है,यहाँ आने वाले सैलानी अक्सर इसी वक़्त यहाँ आने का लुत्फ़ उठाते है |

तोश में वैसे तो बहुत बड़ी जगह आपको घूमने के लिए नहीं मिल पाएगी ,लेकिन यहाँ तकरीबन 7 किलोमीटर का इलाका है जिसमें आप ट्रेकिंग कर सकते है,क्योंकि यह काफी छोटी जगह है लेकिन अगर आप ट्रेकिंग का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो सच में यह आपके लिए यह कुदरत का एक तोहफा है और आपको इसमें बहुत लुत्फ़ आने वाला है |

तोश में मौजूद रेस्टोरेंट में की आपको एक ख़ास बात नजर आयगी वो यह है की खाने में आपको इंडियन,यूरोपियन और इटेलियन खाना तक मिल जाता है लेकिन यहाँ सभी चीज़े बहुत महंगी है उसकी सबसे बड़ी वजह है यहाँ तक सामान लाने में होने वाली मेहनत,यहाँ खाने में मैग्गी और कॉफ़ी बेहद मशहूर है |

तोश चारो तरफ से हिमालय के खुबसुरत पहाड़ियों से घिरा होने के बावजूद भी एक ऐसी जगह है ,जो पुरे साल खुला रहता है,यहां से आने जाने का रास्ता बंद नही होता है।

यहाँ पार्वती घाटी से हिमालय के बर्फीले पहाड़ों का मंजर मानो आपको वही बस जाने के लिए कहता है,और यहाँ से जिस तरफ भी आप नज़र उठा कर देखेंगे तो  ,आपको अपने चारो तरफ मौजूद कुदरत के सबसे हसीन और ख़ुशगवार पहाड़ों का मंजर नजर आएगा |

आप सभी थकान भरे लाइफस्टाइल से दूर,प्रदूषण से दूर एक बार इस खूबसूरत, हसीन ओर बेहतरीन नज़र आने वाली जगह ज़रूर जाए और कुछ पल सुकून के ज़रूर बिताए।