आजकल आधार कार्ड का ही दौर है. बैंक वाले हो या सिम कार्ड वाले दिन में 3-4 बार तो आधार लिंक वाला मेसेज कर ही देते है. पर अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आ रहा है है कि फेसबुक भी नई आईडी बनाने के लिए आधार मांग रहा है. हालंकि उस ईद में से केवल नाम को ही देखा जाएगा, आधार नंबर वगेरह नहीं. मतलब कि जो नाम आधार कार्ड में होगा वहीं फेसबुक आईडी पर. तो इन एंजेल प्रिया और देसी स्वैगर वालों से तो छुटकारा मिल ही जाएगा. हालाँकि फेसबुक इससे ट्रायल के तौर पर देख रही है, अभी पूर्णत: लागू नहीं हो पाया है.
पर एसे इशू में ट्विटर कहाँ पीछे रहने वाला था, ट्विटर ने जमकर मौज काटी.
- इन्होनें लिखा कि फेसबुक पर अब आधार वाली ही फोटो लगानी पड़ेगी.
https://twitter.com/Naruk2S/status/946429787467235328
- कुनाल बहल नाम के सख्स ने सवाल किया कि फेसबुक के लिए तो आधार कार्ड और बेनामी प्रॉपर्टी के लिए आधार कार्ड क्यों नहीं फिर?
- कुछ ने माना कि इससे फेक आईडी वाली समस्या सोल्व हो जायेगी
https://twitter.com/10priyaa/status/945498740512636928