0

लखनऊ में पुलिस और संदिग्धों के बीच मुठभेड़

Share

लखनऊ: एनडीटीवी के अनुसार लखनऊ के बाहरी इलाके में एक घर में छिपे संदिग्ध आतंकवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. यूपी के पुलिस प्रमुख जावीद अहमद ने ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी के साथ मुठभेड़ की बात की पुष्टि की है.
आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 20 कमांडो इस ऑपरेशन में शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को संदिग्ध आतंकी के छिपे होने के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी.

ख़ुफ़िया एजेंसियों के दावे के बाद, उत्तरप्रदेश पुलिस सक्रीय हुई और इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों से मुठभेड़ जारी है !
गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान कल होना है. मतगणना 11 मार्च को होगी.