0

हमे स्वस्थ लोकतंत्र चाहिए अराजकता नही

Share

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने त्रिपुरा में जारी हिंसा पर सभी की चुप्पी पर ट्वीट करते हुए कई सवाल सभी शांतिप्रिय लोगों से किये हैं.

कुणाल चौधरी ने ट्वीट करके कहा

जब उनके निशाने पर मुस्लिम थे, तुम खामोश थे, फिर वो ईसाईयों पर आये तुम खामोश थे. अब वो तुम्हे निशाना बना रहे हैं और तुम्हारे साथ कोई भी नहीं है. त्रिपुरा में भाजपा के शासन के पहले ही दिन से उनके शासन का जो मॉडल नज़र आ रहा हा, वो विनाश का मॉडल है न कि विकास का.

कुणाल चौधरी ने त्रिपुरा में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा लेनिन की मूर्ती गिराने पर कहा कि –

#Tripura में बुलडोज़र से #Lenin की प्रतिमा गिरा देना बिल्कुल वैसे ही है जैसे #Russia में हमारे किसी महापुरुष की मूर्ति बुल्डोज़ कर दी जाए।वैचारिक असहमति अपनी जगह है लेकिन उस असहमति का भी सम्मान होना चाहिए। हमे स्वस्थ लोकतंत्र चाहिए अराजकता नही।अफगानिस्तान & हिंदुस्तान में फर्क है।


ज्ञात होकि त्रिपुरा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से अराजकता का माहौल बना हुआ है, वामपंथी कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की भारी आलोचना हो रही है.