0

रोहित ने रचा इतिहास, जड़ दिया तीसरा दोहरा शतक

Share

रोहित शर्मा. या यूं कहे हिटमैन शर्मा. आज फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में दिखे. श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में लचर प्रदर्शन के बाद रोहित के पास ये अवसर भुनाने का अच्छा मौका था. और आज मोहाली के ग्राउंड में एतिहासिक तीसरा दोहरा शतक लगा रोहित ने इतिहास रच दिया.

साभार: इंडियन एक्सप्रेस


रोहित शर्मा ने अपनी 208 रन कि शानदार पारी में 12 गगनचुम्बी छक्के और 13 चमचमाते हुए चोके जड़े. रोहित ने अपनी इस विशाल पारी में 153 गेंदों का सामना किया.
क्या ख़ास था इस पारी में

  • रोहित का ये तीसरा दोहरा शतक था, इसी के साथ रोहित ने अपना खुद का 2 दोहरे शतक वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
  • वीरेंदर सहवाग के बाद बतौर कप्तान दोहरे शतक बनाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी की.
  • रोहित ने अपना 16 वां शतक लगाकर, सहवाग के 15 वन डे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
  • इस मैच के दौरान रोहित की पत्नी रितिका भी ग्राउंड में मोजूद रही, ज्ञात रहे आज उनकी दूसरी शादी की सालगिरह है.
  • Ahead of ODI series, Rohit Sharma spends time with wife Ritika

    अपनी पत्नी के साथ रोहित

  • रोहित ने अपने पहले 100 रन 116 गेंद में और अगले 100 रन केवल 35 बॉल्स में पूरा किया था.
  • रोहित के अलावा एक-एक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम है- सचिन तेंदुलकर(200), वीरेंदर सहवाग(219), क्रिस गेल(215) और मार्टिन गुप्तिल(237) है.  और रोहित के अन्य दो दोहरे शतक 264 और 209 रन है.