0

SC / ST एक्ट पर अध्यादेश लाये मोदी सरकार – मायावती

Share
Avatar

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की आज 127वीं जयंती है. इस मौके पर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा सभी राजनीतिक दल इस मौके पर विशेष आयोजन करा रहे हैं.
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है, आईये देखें उन्होंने क्या–क्या कहा –

  • उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने एससी/एसटी एक्ट को कमजोर किया है.
  • मायावती ने कहा कि वो मोदी सरकार को बताना चाहती हैं, बाबा साहेब से जुड़ी जगहों को स्मारक बनाने और उनके नाम पर योजनाएं शुरू करने से दलितों का उत्थान नहीं होगा.
  • उन्होंने कहा, एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने वाली मोदी सरकार को इस एक्ट पर अध्यादेश लाना चाहिए.
  • उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले में बीजेपी पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कठुआ-उन्नाव मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ज्ञात होकि आज सभी डाल आंबेडकर जयंती के बहाने दलितों को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी कुछ स्थानों पर मोदी सरकार की योजनाओं का शुभारम्भ भी करेंगे.
पिछले कुछ दिनों से दलितों के अन्दर मोदी सरकार के लिए भारी गुस्सा देखा गया है, उसी का नतीजा है कि पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किसी तरह दलित वोटर्स को अपने साथ खींचना चाहते हैं. मायावती द्वारा मोदी सरकार को घेरना उसी गुस्से के तौर पर देखा जा रहा है, जो फ़िलहाल दलित समुदाय के अन्दर देखा जा रहा है.

Exit mobile version