0

सौरव गांगुली ने की डे नाईट टेस्ट मैच की सिफारिश

Share
Avatar

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने डे-नाइट टेस्‍ट को मौजूदा क्रिकेट की हकीकत बताया है. उन्‍होंने डे-नाईट को आज की समय को जरूरत बताया और कहा कि हम इसे नजरंदाज़ नही कर सकते. गांगुली के अनुसार जब टेस्ट क्रिकेट अपनी लोकप्रियता बचाने के लिए संघर्ष कर रहा तो डे-नाईट टेस्ट के जरिये हम इसकी लोकप्रियता को बरकरार रख सकते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने डे-नाइट टेस्‍ट के बारे में कही यह बात..
डे-नाईट टेस्ट पर अपने विचार प्रकट करते हुए एक कार्यक्रम में गांगुली ने कहा कि “यह अटल है. यह तो एक दिन होना ही है. बहुत साधारण सी बात है कि लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद उपयोग में लाई जाएगी और लोग शाम के वक्त टेस्ट देखने के लिए आएंगे.”
इसी कार्यक्रम में गांगुली ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए खा कि “रोहित की पारी शानदार थी. उन्होंने अपने शतक को दोहरे शतक में बदलने के लिए सिर्फ 36 गेंदें खेलीं. मैं तो रोहित की पारी देखकर हैरान था.”