0

रॉयल एनफील्ड अब बेचेगी "विंटेज बाइक्स"

Share

महंगी मोटरसाइकिल बनाने के लिए प्रसिद्ध रॉयल एनफील्ड ने अब पुरानी मोटरसाइकिल बेचने के क्षेत्र में कदम रखा है.कंपनी ने इस पहल के तहत दुकान विंटेज नाम से चेन्नई में पहला प्रतिष्ठान खोला है और उसके देश भर में विस्तार की योजना है.
विंटेज स्टोर एक नई परिकल्पना है जिसमें उपयोग की जा चुकी मोटरसाइकिल को बिल्कुल नये रूप में पेश किया जाएगा. यह रायल एनफील्ड के उन संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा जो बेहतर गुणवत्ता और प्रमाणित पुरानी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं.
रायल एनफील्ड के भारतीय व्यापार प्रमुख शाजी कोशी ने पहले स्टोर के उद्घाटन के बाद कहा कि विंटेज के साथ हमने एक ऐसी जगह बनायी है जहां मोटरसाइकिल एक ग्राहक से दूसरे ग्राहकों को जाएगी.उन्होंने कहा, ‘हमने गौर किया है कि पुरानी और बेहतर रायल एनफील्ड मोटरसाइकिल की अच्छी मांग है.
उन्होंने कहा कि कंपनी की ऐसे 10 स्टोर खोलने की योजना है.कोशी ने कहा कि विंटेज स्टोर में केवल रायल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिकेगी.स्टोर के जरिए मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर कर्ज उपलब्ध कराने में सहायता भी दी जाएगी.साथ ही ग्राहकों को मोटर बीमा के साथ बिक्री बाद की सेवा सुविधा भी मिलेगी.