0

सूरत में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर मनमोहन ने की चोट

Share

मनमोहन सिंह गुजरात में थे. कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे थे. और दोपहर गुजरात के सूरत में व्यापारियों से मुलाक़ात की. और नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी से टैक्स टेररिज्म आया.
मनमोहन बोले- नहीं चाहता कि मेरे बैकग्राउंड पर कोई तरस खाए, मोदी से कॉम्पीटिशन ही नहीं, national news in hindi, national news
क्या कहा पूर्व प्रधान मंत्री ने?

नोटबंदीऔर जीएसटी पर
  • नोटबंदी के बाद लाइन में खड़े होने से 100 लोगों की मौत की बात कहते हुए इस पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत दुख के साथ और पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि 8 नवंबर भारतीय लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के काला दिवस था.’
  • नोटबंदी से मुझे आश्चर्य हुआ, पीएम को ऐसी सलाह किसने दी?
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है कि वे गुजरात और गरीबों को समझते हैं, पर उनके निर्णयों से उन गरीबों को कितनी परेशानी हुई, इसे वे क्यों नहीं समझ पाए?
  • काले धन के ख़िलाफ़ मोदी की मुहिम ने हर किसी को शक़ के दायरे में ला खड़ा किया लेकिन असल दोषी का पता तक नहीं चला.
  • मोदी के ‘अच्छे दिन’ के सपने पर यकीन कर उन्हें वोट दिया. बदले में सूरत में 89000 लूम्स कबाड़ में गया और 31 हजार कारीगर बेरोजगार हो गए
नेहरू-पटेल पर
  • दो बड़े नेताओं (पंडित नेहरू और सरदार पटेल) के बीच सत्ता के लिए मतभेद दिखाकर मोदी कुछ हासिल नहीं कर सकते.
  • अपने बैकग्राउंड दिखाने के सवाल पर बोले कि ”मैं नहीं चाहता कि मेरे सादगीभरे बैकग्राउंड के कारण देश में कोई रहम दिखाए’.