जब भी कोई आपको हम और वो में बाँटने की कोशिश करे तो कैलेंडर में जाकर देख लो, इलेक्शन नज़दीक हैं

Share

अभिनव सिन्हा की फिल्म मुल्क इस वक़्त काफ़ी चर्चा बटोर रही है. तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, ऋषि कपूर और आशुतोष राणा सहित अन्य कलाकारों ने इस फिल्म से वर्तमान भारत को एक अहम सन्देश दिया है. यह फिल्म भारत के वास्तविक चरित्र को दिखाती है. यह फिल्म बताती है, पूर्वाग्रह से ग्रसित वर्तमान भारतीय समाज को सच्चाई का आईना दिखाती है.

पत्रकार व एंकर शाक्षी जोशी ने इस फिल्म के सम्बन्ध में ट्वीट करते हुए लिखा है

‘जब भी कोई आपको हम और वो में बाँटने की कोशिश करे तो कैलेंडर में जाकर देख लो, इलेक्शन नज़दीक हैं?’ ये फ़िल्म हर भारतीय को जरूर देखनी चाहिए।अगर किसी ने भुला दिया था तो ये फ़िल्म भारतीय होने का मतलब याद दिला देगी

एक और ट्वीट में अनुभव सिन्हा का शुक्रिया अदा करते हुए साक्षी कहती हैं

फ़िल्म में जब @taapsee ‘हम’ होने का मतलब समझा रही थीं, जब किसी मज़हब को पूर्वाग्रह के चश्मे से देखे जाने की बात बता रही थीं तो हॉल में ताली बजने का मतलब है हमारा हिंदुस्तान और हमारी भारतीयता अब भी जीवित है जिसे कोई नहीं मिटा सकता। शुक्रिया @anubhavsinha #Mulk

पत्रकार साक्षी जोशी के ट्वीट के रिप्लाई में भी बहुत से सकारात्मक ट्वीट देखने को मिले उन्ही में से कुछ ट्वीट प्रस्तुत हैं


https://twitter.com/MohammedLal9/status/1027274426562355207