0

ईरान – विमान क्रैश से 66 लोगों की मौत66

Share

ईरान में एक बड़े हादसे की खबरे आ रही है. एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जो कि तेहरान से यासूज जा रहा था.
मिडिया खबरों अनुसार, ईरान की असेमन एयरलाइंस ने बताया कि, उसका विमान दक्षिणी ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. IRAजिसमें सवार सभी 66 लोगों की मौत हो गई है. यात्री विमान ने तेहरान के मेहराबाद अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी  थी.
 


असेमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने वहाँ की लोकल समाचर चैनलों से बात करते हुए बताया कि, विमान में एक बच्चा सहित 60 यात्री सवार थे और 6 क्रू के सदस्य सवार थे.
ये विमान दो इंजन वाला  था जो छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता था. वहाँ खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशनी आ रही है
अधिकारियों ने बताया कि, अभी तक इतना ही पता चल सका है कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय आसमान में धुंध थी और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
आपको ज्ञात करवादे कि, ईरान के ज्यादातर विमान पुराने हो चुके हैं और हाल के दिनों में वहां विमान दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं  ईरान ने एयरबस और बोईंग से यात्री विमान खरीदने के लिए समझौते किए हैं.