0

शुरू हुआ IPL 2018, मुंबई और सीएसके में कौन जीतेगा पहला मैच?

Share

आज इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का आगाज हो रहा है. ओपनिंग सेरेमनी के तुरंत बाद आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में आमने-सामने होंगी.मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.उद्घाटन मैच में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. मुंबई की टीम जहाँ डिफेंडिंग चैंपियन है ,वहीँ चेन्नई दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही है. मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है और तीन बार (2013, 2015 ,2017) आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है,वहीँ चेन्नई दो बार (2010,2011) आईपीएल के ख़िताब को जीतने में कामयाब रही है.
चेन्नई की कमान एक बार फिर ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में है.
हेड टू हेड
अब तक आमने-सामने- 24 मैच
मुंबई ने जीते- 13
चेन्नई ने जीते- 11
टाई/बेनतीजा- 0
चेन्नई में खेले गए 6 मैचों में 4 मुंबई ने जीते और 2 चेन्नई ने.
मुंबई में खेले गए 10 मैचों में 6 मुंबई ने जीते और 4 चेन्नई ने.
न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए 8 मैचों में 3 मुंबई ने जीते और 5 चेन्नई ने.
-धोनी अब तक कुल 239 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.
-रोहित और धोनी दोनों आईपीएल में 159-159 मैच खेल चुके हैं.
संभावित प्लेयिंग XI
मुंबई इंडियंस – इविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्‍या, कृणाल पांड्‍या, मिचेल मैक्लेनाघन, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर.
चेन्नई सुपर किंग्स : मुरली विजय, सैम बिलिंग्स, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), ड्‍वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, मार्क वुड.