0

U-19 विश्वकप के फाईनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे गुरु द्रविड़ के शिष्य

Share

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया.
273 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 69 रनों पर ऑलआउट हो गई. अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से ये पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार भी है.
नॉटआउट 102 रन बनाने वाले शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिएमैन ऑफ द मैच चुना गया.फाइनल मैच में अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो 3 फरवरी को खेला जाएगा.भारतीय टीम रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी. कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41 और मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए लेकिन शुबमन गिल अलग ही अंदाज में दिख रहे थे, उन्होंने मैदान के चारों तरफ खूबसूरत शॉट लगाए और 94 गेंदों पर 7 चौके जड़ते हुए नाबाद 102 रन बनाए.इसके अलावा अनुकूल सुधाकर रॉय ने भी 45 गेंदों पर 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली.इन बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.पाकिस्तान की तरफ से मुहम्मद मूसा ने 67 रन देकर 4 और अरशद इकबाल ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई.10 रन पर ही इशान पोरेल ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया और 13 रन पर दूसरा झटका दिया. इन दो शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान की पारी संभल ही नहीं पाई और 48 रन तक उसने अपने 8 विकेट गंवा दिए.29.3 ओवरो में 69 रन बनाकर पाकिस्तान की पूरी टीम ढेर हो गई. पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए.भारत की तरफ से ईशान पोरेल ने 6 ओवरो में महज 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. शिवा सिंह और रियान पराग ने भी 2-2 विकेट लिए.भारत की फील्डिंग भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही. इस मैच में भी ऐसे ही कुछ देखने को मिला.
वहीं  प्लेऑफ के 7वें स्थान के लिए हुए एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को 32 रन से हरा दिया. क्वींसटाउन में खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया. टॉम बैन्टन ने 122 गेंदों पर 112 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा जैक डेविस ने भी शानदार 63 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.1 ओवर में 229 रन बनाकर सिमट गई. फिन एलेन ने 87 और केटने क्लार्क ने 60 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए युवान वुड्स ने 44 रन देकर 3 और कप्तान विल जैक्स ने भी 41 रन देकर 3 विकेट लिए. टॉम बैन्टन को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

संक्षिप्त स्कोर

भारत:  272/9  (शुबमन गिल 102*, मुहम्मद मूसा 67/4)
पाकिस्तान: 69/10  (रोहेल नजीर 18, ईशान पोरेल 17/4)
इंग्लैंड:  261/7   (टॉम बैन्टन 112, ल्यूक जॉर्जसन 29/3)
न्यूजीलैंड:  229/10  (फिन एलेन 87, विल जैक्स 41/3)