0

गुजरात जीत पर सुशील मोदी का सांप्रदायिक बयान

Share
Avatar

एक तरफ ‘नरेन्द्र मोदी’ गुजरात जीत को ‘विकास’ का मन्त्र बता रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस जीत का साम्प्रदायिककरण कर विकास के दावों की हवा निकाल दी. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘नमो की नीति पर मुहर, गुजरात में ‘हज’ पर ‘राम’ की जीत.


 
हालांकि सुशील मोदी ने बेतुका सपष्टीकरण देते हुए ‘ह’ से हार्दिक को बताया और ‘ज’ से जिग्नेश. वहीं विजय रुपाणी के सरनेम आर अमित शाह के नाम के पहले अक्षर ए और पीएम मोदी के सरनेम एम को जोड़कर तीनों को ‘राम’ शब्द से संबोधित किया
गुजरात के सभी बड़े व्यापारिक केन्द्रों में कांग्रेस ने काफी जोर लगाया. नोटबंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाया गया. राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया. मगर अहमदाबाद की 21 में से 17, सूरत की 16 में से 15 और बड़ौदा की 10 में से 9 सीट पर बीजेपी की जीत हुई है.