फायदे में रहने वाली ONGC, भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रही है

Share
Avatar

सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बड़ी कम्पनियों को एक एक कर ठिकाने लगाया जा रहा है, अब मोदी सरकार ONGC पर निगाहे गाड़ कर बैठी हुई है ONGC देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कम्पनी है इसका नाम कुछ दिनो पहले चर्चा में आया था जब ओएनजीसी के गैस क्षेत्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा कथित तौर पर गैस निकाल लिये जाने के मामले में सरकार द्वारा रिलायंस से 1.50 अरब डॉलर की मांग को मध्यस्थता अदालत ने खारिज कर दिया था सरकार ने उस मामले में भी कोई इंटरेस्ट नही दिखाया था लेकिन जिस तरह से अब सरकारी कंपनी से मोदी सरकार जिस तरह का सौतेला व्यवहार कर रही है वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है आज देश की गैस और तेल की जरूरत को पूरा करने में सर्वाधिक योगदान देने वाली कंपनी को अब ओवर ड्राट के माध्यम से अपने कर्मचारियों का वेतन देना पड़ रहा है.
दरअसल 2017 में मोदी सरकार ने कुछ ऐसे निर्णय लिए जिससे कि देश की सरकार को हजारों करोड़ का लाभ कमा कर देने वाला उपक्रम खुद कर्ज के जाल में फंसकर रह गया.
ओएनजीसी सरकार की सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनी है, इसके पास काफी अतिरिक्त पैसा भी था इसलिए 2017 में उसे सरकार की एक ओर कम्पनी एचपीसीएल को खरीदने के लिए बाध्य किया गया, इस सौदे में उसने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी लेकिन इसके बाद भी कंपनी को तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंकों से जुटाने पड़े जबकि कुछ समय पहले उसे घाटे में चल रही गुजरात स्टेट पेट्रोलियम काॅरपोरेशन को भी 7,700 करोड़ रुपये में खरीदने को कहा गया था.
इन दोनों सौदों से ONGC की वित्तीय स्थिति लगातार खराब होती गयी अभी जो प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोलियम कम्पनियों पर तेल की कीमत 1 रुपये कम करने का दबाव डाला उससे ONGC के शेयर की बहुत बुरी तरह से पिटाई हुई है सरकारी क्षेत्र की 41 कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के उच्चस्तर से आधे हो गए हैं.
ऐसे कड़े वक्त मे ONGC के कर्मचारियों के संघ की चिठ्ठी सामने आई है जो उन्होंने PMO को लिखी है ओएनजीसी कर्मचारी मजदूर सभा उस चिठ्ठी में लिख रही है कि केंद्र सरकार के दखल के कारण ओएनजीसी भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रही है कंपनी की मर्जी के बिना ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को उनकी पात्रता के बिना ही कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया है.
केंद्र सरकार की जिन योजनाओं में सरकार को पैसा लगाना चाहिए, उसमें दबाव बनाकर ओएनजीसी का पैसा लगाया जा रहा है केंद्र सरकार के मंत्री लगातार दबाव बनाकर कंपनी से पैसा लेकर खर्च करा रहे हैं, एलपीजी कनेक्शन वितरण हो, शौचालय बनाना हो, गांवों को गोद लेना हो या लड़कियों के लिए सैनिट्री नैपकिन वितरण हो, हर काम के लिए सरकारी योजनाओं के फंड के बजाए ओएनजीसी के सीएसआर का पैसा लगाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है.
इस मजदूर सभा के अध्यक्ष ताडवी ने लिखा है कि, “कर्मचारियों के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण ओएनजीसी पहले एक विदेशी कंपनी से खरीदता रहा है, लेकिन अब तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उसे किसी एक खास भारतीय कंपनी से खरीदने का दबाव बना रहे हैं। जबकि इस भारतीय कंपनी के उपकरण हमारी जरूरत पूरी नहीं करते।” अब यह घोटाला नही है तो ओर क्या है?

नोट : यह लेख लेखक की फ़ेसबुक वाल से लिया गया है