0

राजस्थान के थर्ड जेंडर के सपनों को अब लगेंगे पंख

Share

जी हाँ, राजस्थान हाईकोर्ट ने गंगा कुमारी की याचिका एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कि “अब से तीसरे जेंडर के लोग भी सरकारी नौकरी में अपनी सेवाएं दे पाएंगे”
आपको बता दे की गंगा कुमारी एक किन्नर है जो राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा के जाखड़ी गांव की रहने वाली है. जिनका चयन राजस्थान पुलिस में 2013  हो गया था. पर किन्नर होने की वजह से नियुक्ति पर रोक दी गयी थी. कुछ समय विभागीय चक्कर लगाने के बाद, गंगा कुमारी ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील कर नियुक्ति की मांग की थी. जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को गंगा कुमारी को नियुक्ति देने फैसला सुनाया था. इस तरह का ये राजस्थान का पहला और देश का तीसरा फैसला है.
यह निर्णय निश्चित रूप से किन्नर समाज के लिए आशा की किरण हो सकता है.