0

क्या जिग्नेश पर हमला करे वाले भाजपा कार्यकर्ता हैं ?

Share

गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर चल रहा है बड़े बड़े नेता लोग ताबड़ तोड़ रैलिया कर रहे, एक दुसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है. अब इसमें एक कदम ओर बढ़ाते हुए, हमलों का दौर भी चालू हो गया.

फाइल फोटो


जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, उना आंदोलन से उभरे गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के काफिले की कार पर हमला किया गया है. उनके काफिले पर ये हमला बनासकांठा जिले में हुआ. उनके काफिले की कार पर पत्थ फेंके गए. इस हमले में कार का शीशा टूटने की खबर है. हमले के वक्त जिग्नेश अगली कार में बैठे थे इसलिए वे सुरक्षित हैं.
जिग्नेश मेवानी ने भाजपा  पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने ने भाजपा पर आरोप लागाते हुए ट्विटर पर लिखा, “दोस्तों आज मुझपर बीजेपी के लोगों ने तरकवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गई है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकूंगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही.”


कार पर हमले को लेकर आगे जिग्नेश ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर यह भी लिखते है, “ये आपका (पीएम मोदी) या अमित शाह का आइडिया था कि जीतने वालों पर हमले करो, क्योंकि ये गुजरात की परंपरा नहीं है.”

कौन हैं जिग्नेश मेवाणी?

मेहसाणा में जन्मे जिग्नेश मेवाणी पेशे से सोशल एक्टिविस्ट और वकील हैं. उन्होंने ‘आजादी कूच आंदोलन’ चलाया था जिसमें करीब 20 हजार दलितों को मरे जानवर न उठाने और मैला न ढोने की शपथ दिलाई थी.जिग्नेश ने नारा दिया था कि गाय की पूंछ तुम रखो, हमें हमारी जमीन दो. जिग्नेश ने मास कम्यूनिकेशन और लॉ की पढ़ाई की है. जिग्नेश बनासकांठा के वडगाम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस जिग्नेश के खिलाफ उम्मीदवार न खड़ा कर अप्रत्यक्ष रूप से उनका समर्थन कर रही है.

देखें यह वीडिओ