0

केटालोनिया की संसद ने खुद को आज़ाद मुल्क घोषित किया

Share
Avatar

बार्सिलोना:  स्पेन के राज्य केटालोनिया की संसद ने शुक्रवार को स्पेन से आज़ादी की घोषणा का प्रस्ताव पारित कर दिया है. कुछ दिन पूर्व वहाँ पर एक जनमत संग्रह कराया गया था. जिसमे स्वतंत्र राष्ट्र के पक्ष में भारी मतदान हुआ था. हालांकि स्पेन की सरकार ने कहा है कि वहां ‘वैधानिकता बहाल’ की जाएगी और क्षेत्र के अलगाववादी प्रयास पर अंकुश लगाया जाएगा.
केटालोनिया की संसद में मतदान से पहले संसद भवन के बाहर हजारों लोग जमा हो गए थे. संसद ने ‘केटालोनिया को गणराज्य के तौर पर एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने’ संबंधी प्रस्ताव को पारित किया. वहीं दूसरी तरफ़ स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और आग्रह किया कि ‘सभी स्पेनवासी शांत रहें.’ उन्होंने केटालोनिया की संसद में मतदान के तत्काल बाद ट्वीट किया, ‘‘कानून का शासन कातालूनीया में वैधानिकता को बहाल करेगा.’’
केटालोनिया की संसद में प्रस्ताव पर गुप्त मतदान हुआ. आजादी की घोषणा वाले प्रस्ताव के पक्ष में 70 वोट आए, जबकि विपक्ष में 10 वोट पड़े. दो सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहे. विपक्ष ने इसका भारी विरोध किया. दूसरी तरफ स्पेन के पीएम ने कैटलोनिया की संसद को भंग करके वहां 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव कराने की घोषणा की है. यानी अब कैटेलोनिया के भविष्य पर पूरी तरह से मुहर 21 दिसंबर को ही लगेगी.
फ्रांस की सीमा से सटे केटालोनिया की 75 लाख की आबादी है, जिसकी राजधानी बार्सिलोना है. इससे पहले स्पेन की सरकार ने कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता को आगाह किया था, कि कानूनी व्यवस्था में लौटने के लिए उनके पास तीन दिन का समय है. स्पेन की सरकार की ओर से तय शुरुआती समय सीमा को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैटेलोनिया के राष्ट्रपति चार्ल्स पुइगदेमोंत ने स्पैनिश प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ बातचीत का आह्वान किया था.