0

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अब तक का सबसे धमाकेदार फ़ोन

Share

स्मार्टफोन आज पहले कई ज्यादा सस्ते और स्मार्ट हो चुके हैं। एक अच्छे खासे फीचर वाला स्मार्टफोन भी आपको बजट रेंज में आसानी से मिल जाएगा। इन दिनों स्मार्टफोन कंपनियां स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स आदि सभी का खास ध्यान रखते हैं। हालांकि एक ऐसा डिवाइस ढूंढना जो कि कीमत, फीचर्स, लुक्स और डिज़ाइन सभी फैक्टर्स में बराबर का हो और परफॉरमेंस में बहतर हो, यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
आपकी इसी मुश्किल का हल लेकर आया है नया स्वैग फोन ऑनर 6एक्स। कंपनी ने अपने इस फोन को बहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया है। फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो हर यूज़र चाहता है साथ ही इसकी कीमत भी एकदम बजट में है।ऑनर ने इस फोन की कीमत के हिसाब से फीचर्स में बिलकुल कमी नहीं रखी है। फोन का डिस्प्ले, डिज़ाइन, सॉफ्टवेयर आदि सभी कुछ शानदार है। चलिए एक डिटेल नज़र डालते हैं फोन की खास बातों पर :
शानदार परफॉरमेंस
ऑनर के इस फोन के साथ आपको परफॉरमेंस के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है। यह फोन किरिन 655 चिपसेट के साथ आता है जो कि ऑक्टा कोर सीपीयू, 1.2GHz प्रोसेसर है। इसके साथ ही इसमें 3जीबी और 4जीबी रैम ऑप्शन हैं।
शानदार 5.5 इंच स्क्रीन
ऑनर 6एक्स स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। यह मूवी देखने और विडियो गेम अदि के लिए बेहतरीन विकल्प है। सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी ऑनर 6एक्स स्मार्टफोन में हुवावे का ईएमयूआई 4.1 दिया है जो कि एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन में एक थीम स्टोर भी है, जिसमें कई तरह की कस्टम थीम है।
ड्यूल रियर कैमरा
ऑनर 6एक्स स्मार्टफोन ड्यूल रियर फेसिंग कैमरा के साथ आता है, इसमें 12एमपी और 2एमपी का कैमरा है। फोन में 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। गेमिंग स्वैग फोन ऑनर 6एक्स 3डी गेम का शानदार अनुभव देता है। आप गेम प्ले के दौरान कोई फ्रेम ड्रॉप नहीं देखेंगे। इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कारण फोन की बैटरी भी हीट नहीं करती है।