0

ख़त्म कर दीजिये सेंसर बोर्ड – मनीष तिवारी

Share
Avatar

कांग्रेस सरकार में सूचना एवम् प्रसारण मंत्री रहे मनीष तिवारी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानि सेंसर बोर्ड को खत्म कर दिया जाना चाहिए.

उन्होंने ट्विटर के जरिये ट्वीट कर अपनी राय रखी और कहा –

“मेरी समझ से प्रसून जोशी को जयपुर साहित्य उत्सव में ससम्मान शामिल होना चाहिए. अच्छे लोगों को बुराई को अच्छाई तक लाने के लिए कुछ नहीं करना होता है.
मैं मानता हूं कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जैसे मुद्गल कमेटी के साथ किया था. जब तक फिल्म प्रमाणन बोर्ड है, तब तक मंत्रालय और बोर्ड को इसकी गरिमा का सम्मान करते रहना चाहिए”

 


ये ट्वीट उन्होंने तब किया जब करनी सेना ने प्रसून जोशी के जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल होने को लेकर धमकी दी थी और जिसके चलते प्रसून जोशी अपना जयपुर साहित्य उत्सव का कार्यक्रम रद्द कर दिया था.
प्रसून जोशी ने पहले भी पद्मावत को लेकर बयाँ दिया था और कहा था- की मैंने अपना काम ईमानदारी से कर संतुलित निर्णय लिया है.