0

तो दिल्ली में पैदल यात्रियों को मिलेंगे अनूठे स्काईवाक़

Share
Avatar

आम आदमी पार्टी से संबंधित न्यूज़ पब्लिश करने वाले न्यूज़ पोर्टल डेली आप न्यूज़ के अनुसार –  तिलक नगर मार्ग डब्लू पॉइंट और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के आसपास पैदल चलने वालो की सहूलियत के लिए बनाये जा रहे दिल्ली के पहले और अपने आप में अनूठे स्काईवाक में आम लोगो की सहूलियत के लिए कई खास इंतजाम किये जायेगे.गुरुवार को इसकी आधारशिला रखी गयी.इसे अगले साल मार्च तक तैयार करने की डैडलाइन रखी गयी है इस से पहले दिल्ली सरकार ने अपने बजट में ITO पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्काईवाक और FOB के निर्माण के प्रस्ताव पर 54.84 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का बजट रखा था

अपने आप में नायब होगा नया स्काईवाक
  • 750 मीटर होगी कुल लम्बाई
  • 22 मीटर चोडाई में फैला होगा
  • 7 ग्लास लिफ्ट लगई जाएगी
  • 6 मीटर होगी सतह से ऊँचाई
  • 20 से ज्यादा CCTV लगेगे
  • 58 करोड़ होगे खर्च
  • डिजाईन होगा बेहद खास

स्काईवाक के लुक और डिजाईन पर खासतोर से मेहनत की गयी है और कोशिश की गयी है की दिल्ली के लोगो के साथ – साथ यहाँ सेलानियो के भी आकर्षण का केंद्र बने.खासतोर से रात के वक्त यह बेहद खुबसुरत नजर आये,इसके लिए इसमें सोलर लाइटिंग वि व्यवस्था की गयी है . रात में यह येलो कलर की लाइट से रोशन होगा .इसके आलावा अगर लोग चाहे तो कुछ देर के लिए मेन प्लाजा में रुक कर कॉफ़ी का आनंद ले सकेगे.कुछ खा सकते है और शोपिंग तक कर सकेगे.

स्काईवाक की कुछ खास खूबियाँ
  • फ्री WiFi
  • सोलर पैनल
  • LED लाइटिंग
  • पब्लिक टॉयलेट
  • लैंडस्केपिंग
  • फ़ूड और शोपिंग
इन्ह सड़को से होगा होगा कनेक्ट

इस स्काईवाक को इस तरह से डिजाईन किया गया है की प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से निकलने वाले लोग स्काईवाक के जरिये सीधा पैदल चलकर सिंकदरा रोड,तिलक मार्ग ,बहादुर जफर मार्ग और DDU मार्ग की तरफ जा सकते है
अब देखना ये है, कि क्या वाक़ई में दिल्ली की आप सरकार इस प्रोजेक्ट वैसा कम्प्लीट करवाने में कामयाब हो पायेगी , जैसा कि उनका दावा है. यदि अरविंद केजरीवाल की सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा कर पाने में कामयाब हो जाती है , आप सरकार के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो जायेगी.